Sorry मम्मी-पापा आपने मुझे पढ़ने भेजा लेकिन मैंने गलती की...Bsc की छात्रा ने Suicide के बाद छोड़ा नोट

4/21/2022 6:45:13 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के एजुकेशन हब कहे जाने वाले इंदौर में बीएससी की फाइनल ईयर की छात्रा ने अपने ही हॉस्टल के कमरे में बेड शीट को फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्राओं ने फांसी पर लटकी छात्रा को देखा था तो तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक छात्रा के शव को फंदे से उतारकर पोस्मॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस आत्महत्या के पीछे मृतिका के परीक्षा देते समय चीटिंग करते पकड़े जाने के नकल प्रकरण बनाए जाने के बाद छात्रा का पेपर बिगड़ गया था और उसके चलते छात्रा ने आत्महत्या कर ली छात्रा के पास से पुलिस को एक सोसाइड नोट भी मिला है जिसमें खुद छात्रा ने अपने माता पिता से माफ़ी मांगी है और अपनी गलती का होना बताया है।
PunjabKesari

इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रायसेन जिले से पिछले तीन वर्ष पहले आकर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही बीएससी की फाइनल ईयर की छात्रा रेणुका धाकड़ ने अपने ही हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली छात्रा  रेणुका ने एक सोसाइड नोट भी मौत से पहले सोसाइड नोट लिखकर छोड़ा जो पुलिस को मिला है जिसमें मृतका ने लिखा था कि मम्मी-पापा अपने मुझे पढ़ाई के लिए भेजा था लेकिन मेरी गलतियां थी मुझे माफ़ कर देना जिसमें मैं अपनी मर्जी से यह कदम उठा रही हूं। अब पुलिस इस सोसाइड नोट की जांच कर रही है। वही मृतका रेणुका ने अपने द्वारा नकल करते समय परीक्षा में पकड़ने जाने के बाद से ही तनाव में थी और इस की कारण छात्रा ने यह कदम उठा लिया फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News