राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड
Saturday, Apr 19, 2025-01:58 PM (IST)

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एसएफ के जवान ने सुसाइड कर लिया। जवान ने खुद को अपनी सर्विस राइफल से गोली मारी है, गोली सिर के आर पार निकल गई जवान की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना गोगावां क्षेत्र की है। घटना शुक्रवार की है मृतक का नाम राजकुमार शर्मा है और राजकुमार इंदौर का रहने वाला है और फर्स्ट बटालियन की सी कंपनी में तैनात था।
यह कदम उसने क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है। राजकुमार ने ड्यूटी के दौरान ही यह कदम उठाया है शीतला माता मंदिर के सामने स्थित चौकी पर राजकुमार ड्यूटी कर रहा था। गोली की आवाज सुनकर आसपास के जवान और अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। एसपी धर्मराज मीणा का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।