गुना में कुड़का पुल बना जोखिम भरी राह, जान हथेली पर रखकर पार कर रहे लोग

Sunday, Aug 03, 2025-09:41 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के बमौरी तहसील के अंतर्गत आने वाले फतेहगढ़ स्टेट हाईवे पर स्थित कुड़का नदी का पुल पिछले दिनों तेज बहाव के चलते टूट गया था। तब से लेकर आज तक इस पुल की मरम्मत नहीं हुई है, जबकि आमजन को रोजमर्रा के कार्यों के लिए जान जोखिम में डालकर इसी पुल से आवाजाही करनी पड़ रही है। लोगों को टूटी हुई पुलिया पार करते समय जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। 

PunjabKesariवीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग जिंदगी को खतरे में डालकर नदी पार कर रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल की मरम्मत कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए, जिससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सामान्य हो सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। फिलहाल पुल एक रिसक पट्टी बन चुका है, जिस पर हर कदम सोच-समझकर रखना पड़ता है। यदि जल्द कार्य नहीं हुआ तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News