गुना में विधवा बुजुर्ग का PM आवास धाराशायी, भावुक होकर बोली- नपा ने पेंशन भी रोक दी है

Friday, Jul 25, 2025-08:55 PM (IST)

गुना (मिस्बाह) : गुना जिले की श्रीराम कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना ज्योति टंडन का मकान शुक्रवार को धराशायी हो गया। हादसे के वक्त ज्योति अपने बेटे के साथ घर में ही थीं और चाय बनाने की तैयारी कर रही थीं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, पर घर का सारा राशन और गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, ज्योति टंडन अपने पति के निधन के बाद बेटे के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए केवल 2 लाख रुपए मिले थे। उनका आरोप है कि इस राशि से सिर्फ मकान की नींव और पिलर ही बन पाए, छत डालना संभव नहीं था। वे पिछले पांच साल से इस समस्या को लेकर बेहद परेशान हैं। ज्योति का आरोप है कि नगर पालिका ने न सिर्फ कुछ राशि रोक रखी है, बल्कि उनकी विधवा पेंशन भी रोक दी है। नगर पालिका का कहना है कि जब तक वे मकान की छत नहीं डलवाएंगी, उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी।

PunjabKesari

ज्योति ने इसे नगर पालिका की अजीबो-गरीब मनमानी करार दिया है, क्योंकि पीएम आवास योजना और विधवा पेंशन का आपस में कोई संबंध नहीं है। ज्योति टंडन मेलों और अन्य आयोजनों में छोटी-मोटी दुकान लगाकर अपना गुजारा करती हैं। बीते कुछ महीनों से शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण वे लगभग बेरोजगार हैं, जिससे घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में, मकान की छत डलवाने के बारे में सोचना भी उनके लिए असंभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News