इंदौर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, हेलमेट को पहनाई माला, दी श्रद्धांजलि
Monday, Aug 04, 2025-01:53 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जिले में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। हेलमेट के बिना अब न तो पेट्रोल पंप पर पेट्रोल दिया जा रहा है और न ही शासकीय कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति है। इस आदेश के बाद जहां आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है, वहीं कांग्रेस ने भी इस आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सोमवार को इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हेलमेट को माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने इस आदेश को "तुगलकी फरमान" बताया। कांग्रेसियों का कहना है कि शहर के रेंगते हुए ट्रैफिक में हेलमेट की आवश्यकता नहीं है, इसे केवल शहर की सीमा के बाहर अनिवार्य किया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा नेताओं और शहर के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। फिलहाल कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि हेलमेट की अनिवार्यता खत्म करने के लिए वह लगातार धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।