इंदौर में बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Saturday, Dec 28, 2024-06:08 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक ऑनलाइन सट्टे में डेढ़ करोड़ रुपए हार गया था और इसकी भरपाई के लिए उसने अपने पिता से भी 50 लाख रुपए उधार लिए थे यह घटना शुक्रवार रात की है, घटना सुदामा नगर की है, युवक का नाम राहुल गुप्ता था।
युवक अपने कमरे में चुन्नी से लटका हुआ मिला है। पत्नी ने सबसे पहले राहुल को देखा इसके बाद राहुल के शव को 10 साल की बेटी के साथ मिलकर नीचे उतरा और अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल मूल रूप से भिंड के अंबाह का रहने वाला था।