राजगढ़ में सूदखोरों का आतंक, कल्लू के काले कारोबार की धमकी से मासूम भी परेशान, जानिए पूरा मामला..

Wednesday, May 28, 2025-11:42 AM (IST)

राजगढ़। (धर्मराज सिंह): मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर कस्बे से अवैध सूदखोरों का मामला सामने आया है। यहां सूदखोरों का आतंक इस हद तक बढ़ गया है कि अब मासूम बच्चों को भी निशाना बनाया जा रहा है। एक परिवार पर सूदखोरों ने इतना दबाव बनाया कि अब उनके 8 साल के बेटे को स्कूल से उठाने की धमकी दी जा रही है। आरोपों के घेरे में है कल्लू खान नाम का एक शख्स, जो इलाके में सूदखोरी का बड़ा नाम बन चुका है।

PunjabKesariराजगढ़ जिले के सारंगपुर कस्बे में काले पैसे का कारोबार अब खौफ का दूसरा नाम बन चुका है। इलाके में सूदखोरी का धंधा इस कदर फैल गया है कि अब लोगों की जान और बच्चों की सुरक्षा पर बन आई है। करीब 3 साल पहले पीड़ित हनीफ कुरैशी ने सारंगपुर के खुदखोर कल्लू खान से 3 लाख रुपए 12% ब्याज से लिए थे ब्याज का बोझ इतना बढ़ गया कि पीड़ित ने 3 साल में मूल सहित करीब 7 लाख खुदखोर को दे चुका है मगर खुद माफिया अभी भी पीड़ित पक्ष हनीफ से 7 लाख की डिमांड कर रहा है और ब्याज पर ब्याज लगाने के साथ पैसे नहीं देने पर फरियादी और परिवार के सदस्यों को अलग- अलग तरह की धमकियां दे रहा है।

सूदखोर से परेशान होकर मंगलवार को पीड़ित ने पूरे परिवार सहित राजगढ़ एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए इन माफिया से छुटकारा पाने मांग की है।

PunjabKesari "यह मासूम साद है, उम्र सिर्फ 8 साल का है लेकिन इसकी मासूमियत को डर की चादर ने ढक दिया है। आरोप है कि सूदखोर कालू खान, जो इलाके में काले सूद का धंधा करता है, अब इस बच्चे को भी धमकी दे रहा है। वो स्कूल के बाहर खड़ा रहता है और कहता है – तेरे पापा ने पैसे नहीं दिए, तुझे उठा लेंगे।"


"परिवार का आरोप है कि सूद के बदले रकम दुगनी वसूलने के बाद भी सूदखोर नहीं मान रहे और अब बच्चों को अगवा करने की धमकी तक दे रहे हैं, घर आकर महिलाओं को उठा ले जाने की धमकियों देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News