राजधानी भोपाल के 2 निजी अस्पतालों का काला सच आया सामने, फर्जीवाड़ा ऐसा कि हिल जाए जमीन
Monday, Dec 08, 2025-10:14 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): भोपाल में बड़े हेल्थ स्कैम का खुलासा हुआ है। आरटीआई एक्टिविस्ट ने अस्पतालों के फर्जीवाड़े की पोल खोल है। आरटीआई एक्टिविस्ट नीरज यादव द्वारा शहर के निजी अस्पतालों की जानकारी मांगे जाने के बाद बड़े स्तर पर अनियमितताओं का खुलासा किया गया है।आरोप है कि सृष्टि अस्पताल और अल रशीद अस्पताल ने रजिस्ट्रेशन और आयुष्मान योजना में फर्जी दस्तावेज़ों का उपयोग किया है।

सृष्टि और अल रशीद अस्पताल ने रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान योजना में किया फर्जीवाड़ा

नीरज यादव के अनुसार, सृष्टि अस्पताल ने रजिस्ट्रेशन के दौरान जिन डॉक्टरों के नाम प्रस्तुत किए थे, उनमें से कई डॉक्टर अस्पताल में कार्यरत ही नहीं थे। कुछ डॉक्टरों ने इस मामले में लिखित में बयान भी दिए हैं और थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
EOW ने शुरु की जांच
आरटीआई आधारित इस शिकायत को EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने गंभीरता से लेते हुए दोनों अस्पतालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। नीरज यादव का कहना है कि अस्पतालों में फर्जी टेस्ट रिपोर्ट, फर्जी डॉक्टर, और फैब्रिकेटेड दस्तावेज़ों का उपयोग कर मरीजों का इलाज दिखाया गया और इसी आधार पर आयुष्मान योजना से करोड़ों रुपये निकाले गए।
नीरज यादव के मुताबिक, इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और आयुष्मान योजना से जुड़े अधिकारी भी संदेह के दायरे में हैं। उनका आरोप है कि पिछले तीन महीनों से लगातार लिखित शिकायतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग और आयुष्मान सैल की ओर से किसी भी अस्पताल पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

