खाद के लिए परेशान किसानों ने लगाया जाम, हालात बेकाबू होते ही पुलिस का छूटा पसीना

Monday, Dec 08, 2025-03:34 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के बड़ामलहरा पुलिस थाना के सामने यूरिया खाद की पर्ची के लिए परेशान किसानों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। आधा घंटे के उक्त जाम में नगर के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।

PunjabKesari

इस दौरान किसानों ने यूरिया खाद वितरण में अक्षम प्रशासनिक अधिकारियों तथा खाद की कालाबाजारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की, मौके पर मौजूद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए पहले किसानों को समझाइश दी। फिर ना मानने पर उन्हें वहां से खदेड़ते हुए जाम को बल पूर्वक खुलवा दिया।

PunjabKesari

हालांकि प्रशासन द्वारा थाना परिसर में पर्ची वितरण के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। रविवार को भी यूरिया खाद का वितरण किया गया। इसके बावजूद किसानों का हुजूम यूरिया खाद के लिए अल सुबह से ही लाइनों में खड़ा हो जाता जिन्हें संभालने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

PunjabKesari

आपको बता दें खजुराहो में आज 8 और कल 9 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा समीक्षा तथा कैबिनेट बैठक ली जा रही है। ऐसे में यूरिया संकट से जूझ रहा अन्नदाता व व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारी परेशान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News