बदमाशों के ठिकानों पर चला बुलडोजर, मुक्त कराई 1 करोड़ 20 लाख की सरकारी जमीन

Friday, May 27, 2022-12:53 PM (IST)

निवाड़ी(कृष्णकांत बिरथरे): प्रदेश भर में मामा का बुलडोजर थम नहीं रहा है। लगातार अपराधियों गुंडों-बदमाशों और अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही हैं। गुडों बदमाशों के मकान जमींदोज किये जा रहे हैं। साथ ही सरकारी जमीन भी मुक्त कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज निवाड़ी जिले के थौना गांव में प्रशासन ने अपराधियों और अतिक्रमणकारियों के कब्जे से करीब 1 करोड़ 20 लाख रूपये मूल्य की बेशकीमती सरकारी जमीन खाली कराई गई और मकान जमींदोज किए गए।

PunjabKesari

दरअसल, यह पूरा मामला निवाड़ी जिले के थौना गांव का है। जहां जिला प्रशासन ने चार अपराधियों द्वारा जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। उस अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर शासकीय जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत आज अवैध अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की गई। जहां प्रशासन ने सख्ती के साथ करीब 3 एकड़ शासकीय भूमि पर गांव के घनेंद्र, फूलचंद, बृजकिशोर व सुरेश के द्वारा बनाये गये पक्के मकानों को जेसीबी मशीन से गिराकर शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया। अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रूपये बतायी जा रही है। इस प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान राजस्व अमले सहित बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News