1.40 लाख में बेची गई महिला से मंदिर में जबरन शादी और फिर दुष्कर्म, शहडोल पुलिस ने छुड़ाया, 2 आरोपी गिरफ्तार

Thursday, May 08, 2025-12:16 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 40 वर्षीय महिला को बहला-फुसलाकर राजस्थान ले जाकर 1.40 लाख रुपए में बेच दिया गया, आरोपियों ने पहले पीड़िता को उज्जैन बुलाया, फिर राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक व्यक्ति को बेच दिया। वहां आरोपी ने अपने जीजा की मदद से मंदिर में जबरन शादी करवाई और फिर घर में कैद कर लगातार दुष्कर्म करता रहा। बंधक बनी महिला को जैसे-तैसे एक मोबाइल मिला और उसने अपनी बहन को फोन कर आपबीती बताई बहन की सूचना पर शहडोल पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और महिला को राजस्थान के गोविंदपुरा गांव से छुड़ाया, महिला की तस्करी मामले में शहडोल पुलिस ने राजस्थान के 4 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो  आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम बरही कछार निवासी प्रेमिया लोहार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 मार्च को थाना सीधी में दर्ज की गई थी, छानबीन के दौरान पता चला कि महिला को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीडावा थाना अंतर्गत गोविंदपुरा गांव में रखा गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोकुल सिंह (निवासी हरनावदा, थाना डग) ने महिला को 2 मार्च को उज्जैन बुलाया, और अगले दिन अपने साथी जगदीश लाल (निवासी बालदा, थाना पीडावा) के साथ मिलकर उसे जगदीश मेघवाल (निवासी सेमली, थाना पगारिया) को 1.40 लाख रुपये में बेच दिया।

PunjabKesari

इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा फुलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जबरन शादी कर महिला को पत्नी बताकर कैद कर लिया और लगातार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने मौका पाकर अपनी बहन मीना लोहार को मोबाइल से आपबीती सुनाई, जिसके बाद सीधी पुलिस को सूचना दी गई। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, और पुलिस टीम ने दो आरोपियों जगदीश लाल और जगदीश मेघवाल को राजस्थान से गिरफ्तार कर सीधी लाया, और कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश कर जेल में दाखिल करा दिया। इस मामले में बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News