चाकू दिखाकर खूबसूरत महिला को झाड़ियों में ले गया दरिंदा, हवस में अंधा होकर 3 दिनों तक करता रहा दुष्कर्म
Friday, Dec 05, 2025-05:56 PM (IST)
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। भगवानपुर निवासी दीपक दास मानिकपुरी (29) ने एक शादीशुदा महिला को चाकू की नोक पर अगवा कर 3 दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और रातभर उसे स्कूल के बाथरूम के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखा। विरोध करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर बार-बार शारीरिक शोषण किया।
ऐसे शुरू हुई दरिंदगी
महिला की सहेली दीपक को जानती थी और उसके मोबाइल से कई बार बात भी करती थी। जब सहेली ने बातचीत बंद कर दी, तभी से दीपक महिला से बात करने की कोशिश करने लगा। महिला ने साफ मना किया, लेकिन आरोपी उसे तंग और पीछा करने लगा।
काम से लौटते वक्त चाकू दिखाकर रोका
28 नवंबर की शाम महिला घर लौट रही थी। रास्ते में दीपक ने चाकू दिखाकर उसे धमकाया, मारपीट की और मुंह को कपड़े से बांध दिया। फिर उसे स्कूल के पीछे झाड़ियों में ले जाकर पूरी रात दुष्कर्म किया।
रात 3 बजे किराए के कमरे में ले गया
पूरी रात झाड़ियों में रखने के बाद आरोपी महिला को भगवानपुर स्थित अपने किराए के कमरे में ले गया। वहां भी विरोध करने पर पिटाई की और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला की आंख, चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें मिली हैं।
3 दिन बाद मौका मिलते ही भागी
प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने आरोपी को धोखे में रखने के लिए कहा कि वह उसके साथ ही रहेगी। 30 नवंबर की दोपहर जब दीपक खाना लेने बाहर गया, तभी महिला छिपकर वहां से भाग निकली और सीधे अपने घर पहुंचकर पूरी बात पति को बताई। उसी दिन महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।
पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा
शिकायत के बाद महिला थाना प्रभारी दीपिका निर्मलकर व टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। अदालत ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

