मुरैना में युवक ने की फायरिंग, 6 साल के मासूम को लगी गोली, हुई मौत

Wednesday, Feb 19, 2025-01:55 PM (IST)

मुरैना। (गजेंद्र तोमर): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक बार फिर गोली चल गई, एक शादी समारोह के दौरान देसी कट्टे से चली गोली ने 6 साल के गप्पू की जान ले ली, जिस घर में शादी की शहनाइयां गूंज रहीं थी वहां अब मातम पसर चुका है। मुरैना जिले के जौरा तहसील की शिवहरे धर्मशाला में मंगलवार की शाम को एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बारात जब दरवाजा की परंपरा को निभा रही थी तभी उस समय चली गोली ने वहां का पूरा नजारा ही बदल दिया। देसी कट्टे से हुए फायर ने 6 साल के गप्पू की जान ले ली। पुलिस अब पूरे मामले के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, इस दौरान एक आरोपी का नाम भी सामने आया है। पुलिस जल्द ही जांच के बाद निष्कर्ष पर पहुंचेगी। 
 
जिले के बागचीनी निवासी शालू पति संजय शाक्य अपने 6 साल के बेटे ध्यान उर्फ गप्पू को लेकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जौरा की शिवहरे धर्मशाला में पहुंची थी। यहां जब दरवाजे पर बारात पहुंची तभी चली एक गोली गेट पर खड़े बच्चे ध्यान उर्फ गप्पू की छाती में जा लगी और वह बिन पानी मछली की तरह तड़पने लगा। लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए जौरा अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

PunjabKesariवहीं जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि हम सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे थे, बैंड वाली गली जौरा में यह घटना हुई है, शिवहरे धर्मशाला के सामने हरिदास शाक्य और ब्रजेश शाक्य का घर है। हरिदास के यहां शादी थी, वहां 6 साल का बच्चा अपने दादा के साथ शादी में आया हुआ था, बच्चा बागचीनी का रहने वाला है, खाना खाने के बाद बच्चा धर्मशाला से बाहर आया था। अपने परिजन के साथ इसी दौरान अभिषेक पुत्र ब्रजेश शाक्य ने बाहर कट्टे से फायर किया और गोली बच्चे को लगी उसे इलाज के लिए भेजा और वह इलाज के दौरान मृत हो गया। आरोपी नामजद कर लिए हैं, एफआईआर अभिषेक पुत्र ब्रजेश शाक्य के खिलाफ कर ली गई है, आरोपियों की तलाश जारी है फिलहाल परिवार फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News