भोपाल गोलीकांड: 30 हजार के इनामी नसीम बन्ने खां की गिरफ्तारी, अंधाधुंध फायरिंग में अमित वर्मा को लगी थी गोली

Thursday, Jul 03, 2025-02:44 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : भोपाल में हुए सनसनीखेज गोलीकांड के मुख्य आरोपी नसीम बन्ने खां को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। निशातपुरा थाना पुलिस की टीम ने 30 हजार के इनामी बदमाश नसीम को गिरफ्तार किया है, जिसने चार दिन पहले शहर में दहशत फैला दी थी।

नसीम बन्ने खां अमित वर्मा के दोस्त आशु खटीक को मौत के घाट उतारने आया था, लेकिन फायरिंग के दौरान गोलियां अमित वर्मा को जा लगीं। नसीम ने मौके पर छह राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नसीम खुद को बड़ा अपराधी बताकर लोगों में खौफ कायम करना चाहता था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि इसके तार कई और वारदातों से जुड़ सकते हैं।

घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी शिकायत के तत्काल बाद फरार हो गए। इनमें से एक आरोपी शादीशुदा है। पुलिस लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। आरोपी कब से पीड़िता का शोषण कर रहे थे, इसका खुलासा गिरफ्तारी के बाद होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News