खरगोन में कार समेत नहर में गिरा सराफा व्यापारी, डूबने से हुई मौत ,3 घंटे बाद निकाला गया शव

Friday, Dec 06, 2024-12:01 AM (IST)

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक सराफा व्यापारी की कार नहर में गिर गई, आपको बता दें कि सराफा व्यापारी झिरन्या में रहकर व्यापार करते थे और सनावद आए हुए थे। अचानक अनियंत्रित होकर कार नहर में गिर गई गोताखोरों ने टॉर्च की मदद से नहर में से कार को खोजा और कार को नहर से बाहर निकाला गया, बताया जा रहा है कि 3 घंटे चले रेस्क्यू के बाद कार नहर से बाहर निकाली गई है।

PunjabKesariयह घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है, तत्काल स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद खरगोन एसपी धर्मराज मीणा और एसडीओपी अर्चना रावत मौके पर पहुंच गई थीं। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया, आपको बता दें कि इस हादसे में व्यापारी संजय सोनी की मौत हो गई है, मृतक के शव को सिविल अस्पताल सनावद में ले जाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News