धू-धू कर जल उठी जीनिंग फैक्ट्री, 50 हजार क्विंटल कपास जलकर खाक

2/10/2019 10:37:24 AM

बड़वानी: सेंधवा में मनजीत जिनिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का कपास जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। परिसर में 50 हजार क्विंटल कपास होना बताया गया है, जो कि धू-धूकर जल गया। आग बुझाने के लिए करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां लगी हैं, लेकिन धुएं के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। 
 

PunjabKesari


मिली जानकारी अनुसार शनिवार शाम वरला रोड स्थित औधोगिक क्षेत्र में कपास उद्योग जनजीत जिनिंग फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने शाम को धुआं उठता देखा। धुआं देख मजूदरों ने तत्काल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों की सूचना के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग फैलता देख अन्य जगहों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलवाया गया।


PunjabKesari

सूचना के बाद एसडीएम, पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आग बुझा रहे दमकलकर्मियों के समक्ष सबसे ज्यादा परेशानी कपास से उठ रहे धुएं ने खड़ी की। जानकारी अनुसार परिसर में 50 हजार क्विंटल कपास रखी थी, जिसमें आग लगी है। इसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News