नरसिंहपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, 9 लोग गंभीर घायल
Wednesday, Mar 05, 2025-11:05 AM (IST)

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हादसा तेंदूखेड़ा क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, करीब 40 यात्रियों से भरी बस जबलपुर से गंगई जा रही थी।
गाडरवारा तेंदूखेड़ा के बीच दाने बाबा के पास डंपर की क्रॉसिंग के कारण यह हादसा हो गया। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।