धमतरी में भीषण सड़क हादसा, कार ने पिकअप में मारी टक्कर, 12 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

Wednesday, Feb 26, 2025-11:15 AM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला ): छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक सड़क हादसा हुआ...जिसमें एक फोर व्हीलर कार ने पिकअप वाहन को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे पिकअप में सवार 12 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, दरअसल पेरपार से रामधुनी कार्यक्रम में रायपुर से धरम गुड़ा पिकअप वाहन में सवार होकर महिला पुरुष समेत 12 लोग कार्यक्रम में जा रहे थे। 

इसी बीच धमतरी के ग्राम संबलपुर भखारा ओवर ब्रिज से 100 मीटर पहले एक कार ने पीछे से पिकअप वाहन को ठोकर मार दी। और पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप वाहन में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे के बाद लोगों की मदद से घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से धमतरी के जिला अस्पताल लाया गया।

PunjabKesari जहां पर सभी  घायल लोगों का इलाज चल रहा है, दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद मौके में पहुंची पुलिस मामले की जांच कार्यवाही में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News