पन्ना में सारंग धाम के पास खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

Sunday, Feb 16, 2025-04:49 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है, और आए दिन उक्त मार्ग पर हादसे हो रहे हैं, ऐसा ही मामला आज एक बार फिर देखने को मिला जहां प्रयागराज कुम्भ में स्नान कर वापस पन्ना आ रहे श्रद्धालुओ की कार चालक को नींद की झपकी लगने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 10 फिट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार महिलाओं एवं पुरुष सहित 6 लोग घायल हो गए जिन में दो लोगो को गंभीर चोटे आना बताया गया है। 

PunjabKesariघटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे, जो जगात चौकी एवं कटरा बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो प्रयागराज कुम्भ से स्नान कर वापस अपने घर आ रहे थे, तभी सारंग धाम के पास चालक को नींद की झपकी लग जाने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई। फिलहाल सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News