शॉर्टकट के चक्कर में ड्राइवर ने नदी में कूदाई कार, बाल-बाल बचा

Tuesday, Jul 26, 2022-03:28 PM (IST)

रायगढ़ (पुनीराम रजक): रायगढ़ शहर के (raigarh city) पानी से भरे चक्रपथ को क्रॉस करने की कोशिश में एक बोलेरो वाहन केलो नदी (kelo river) की तेज बहाव में फंस गई। गाड़ी को तेज बहाव में फंसता देख ड्राइवर (driver) ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। गाड़ी देर तक नदी के तेज बहाव में फंसी रही। होमगार्ड और पुलिस (home gard and police) के जवानों ने काफी देर बाद वाहन को पानी से बाहर निकाला।

PunjabKesari

शॉर्टकट के चक्कर में चक्रपथ में घुसाई बोलेरो

घटना चक्रधर नगर इलाके में चक्रपथ की है। दरअसल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से मंगलवार सुबह केलो बांध के तीन गेट खोल दिए गए थे। इस वजह से कलेक्ट्रेट के पास स्थित चक्र पथ में पानी भर गया। शॉर्टकट के चक्कर में एक बोलेरो चालक ने गाड़ी चक्रपथ में घुसा दी। क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज था, ऐसे में गाड़ी बाहर नहीं निकल पाई। वाहन चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन गाड़ी बीच बहाव में ही फंसी रही। काफी देर बाद होमगार्ड और पुलिस के जवानों ने गाड़ी का रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News