धार में कार में लगी अचानक भीषण आग जिंदा जला चालक, हुई दर्दनाक मौत

Wednesday, Dec 25, 2024-12:22 PM (IST)

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ है, मनावर तहसील अंतर्गत चौकी सिंघाना के कोसवाड़ा नाहरपुर के पास से निकल रही कार में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है और चालक की भी दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल कार सिंघाना से कानपुर की तरफ जा रही थी तभी नहर पुल के पास कार पहुंची थी और कार में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

आपको बता दें कि कार में आग को लगता हुआ देख आसपास के किसानों ने चालक को कार से निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयानक थी कि चालक को बचाया नहीं जा सका। आग की सूचना पर मौके पर सिंघाना पुलिस पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई और आग को बुझाया गया।

PunjabKesariलेकिन कार सहित चालक जल गया था। चौकी प्रभारी प्रकाश सरोदे से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक वाहन चालक संभवतः निसरपुर का रहने वाला और वाहन मालिक का पुत्र है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News