नरसिंहपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की भिड़ंत, दो लोगों की मौत

Monday, Dec 23, 2024-09:36 AM (IST)

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है,  जहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के करेली के पास नेशनल हाइवे 44 पर एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिन में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक सूरज गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

PunjabKesariयह घटना देर रात की है, करेली थाना प्रभारी सुभाष चंद्र बघेल से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार बरमान की तरफ से करेली की ओर आ रहे थे, तभी होटल शिफानी के पास कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। मृतकों में रितेश पिता उम्र 20 साल और मुब्बशीर उम्र 17 हैं दोनों करेली के निवासी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News