डिंडोरी में श्रद्धालुओं से भरी कार पेड़ से टकराई, एक की मौत ,6 घायल

Friday, Feb 21, 2025-11:50 PM (IST)

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, तत्काल घायलों को एंबुलेंस की मदद से जबलपुर अस्पताल भेजा गया, सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जा रहे थे। 

यह घटना बजाग थाना क्षेत्र की है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर छत्तीसगढ़ भिजवा दिया गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक ही परिवार के छह लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है, कार में सात लोग सवार थे घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News