इंदौर की जेल रोड़ पर कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर ,घायल हुए लोगों ने कार में की तोड़फोड़

Sunday, Oct 13, 2024-01:09 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सड़क हादसे लगातार समने आ रहे हैं, एक ऐसा ही मामला एमजी रोड़ थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक कार चालक ने 9 वाहनों को टक्कर मार दी। वहीं इस घटना में दो लोग घायल हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के एमजी रोड़ थाना क्षेत्र के जेल रोड का है। जहां एक कार सवार तेज गति से आया उसने 9 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिस में कुछ लोग घायल हो गए कार चालक मोके से फरार हो गया।

PunjabKesari जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एमजी रोड़ पुलिस अधिकारी ने शनिवार देर रात मामले की जानकारी देते हुए बताया है की घटना सामने आई थी पुलिस ने मोके पर पहुंच कर कार को जब्त किया, घायल के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News