भिखारी को पैसे देने पड़ सकते हैं भारी ! अब तक तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Wednesday, Feb 05, 2025-07:57 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में भिक्षावृत्ति के खिलाफ लगातार सख्ती का दौर जारी है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग ने अब लसूड़िया थाने पर तीसरी शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले भंवरकुआं थाने में दो मामले दर्ज कराए गए थे। यह कार्रवाई कलेक्टर द्वारा 2 जनवरी को भिक्षावृत्ति पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के तहत की जा रही है। जिसमें एडिशनल डीसीपी ने बताया कि विभाग ने लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित बावड़ी बालाजी मंदिर के बाहर भिक्षा देने वाले एक कार चालक पर प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि कलेक्टर ने 2 जनवरी को भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के उद्देश्य से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था, जिसके तहत भिक्षा देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग इस दिशा में अपनी कार्रवाई को तेज कर चुका है और आने वाले समय में और भी ऐसे मामलों की उम्मीद जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News