चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, कहा- मामले की CBI जांच हो, नहीं तो आंदोलन होगा

Friday, Jun 09, 2023-01:11 PM (IST)

शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद शमशाबाद पहुंचे। उन्होंने जिले के पुराने बस स्टैंड पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। भीम आर्मी चीफ ने चरण सिंह की मौत की सीबीआई जांच की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर शासन-प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं दिल्ली साक्षी हत्याकांड में दिल्ली और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

PunjabKesari

दरअसल 23 अप्रैल को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चरण सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लेकिन चरण के परिजनों का आरोप है कि चरण की हत्या की गई है। इसीलिए आज भीम आर्मी चीफ शमशाबाद के पुराने बस स्टैंड पहुंचे और चरण को श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari

चंद्रशेखर ने चरण सिंह की मौत की सीबीआई जांच की मांग रखी।  उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। भीम आर्मी के सैकड़ों लोगों ने महानीम चौराहे को कुछ देर तक पूरी तरह जाम किया। इस दौरान कई थानों की पुलिस व्यवस्था में जुट गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News