NEET UG 2025: कड़ी जांच के बाद मिली एग्जाम सेंटर्स में एंट्री, देरी से पहुंचने वाले छात्रों को नहीं मिला एग्जाम सेंटर में प्रवेश

Sunday, May 04, 2025-05:10 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): देशभर में आज नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) की परीक्षा आयोजित की जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराई जा रही यह परीक्षा इस बार देश के करीब 550 शहरों के 5,000 केंद्रों पर एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में पेन-पेपर मोड में हो रही है। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया था, और परीक्षार्थियों को दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करना अनिवार्य था। 

PunjabKesariभोपाल के शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर उस समय हंगामा देखने को मिला, जब कई परीक्षार्थी निर्धारित समय से 5 मिनट देरी से पहुंचे। गेट पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से मना कर दिया, जिसके बाद परीक्षार्थियों और उनके परिजनों ने नाराज़गी जाहिर की और कुछ ने अधिकारियों से बहस भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News