CM मोहन का बड़ा ऐलान, लाडली बहनाओं को 1500 नहीं बल्कि मिलेंगे 5000, बस करना होगा ये काम

Sunday, Aug 24, 2025-07:34 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की लाड़लियों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब लाड़ली बहना योजना सिर्फ घर बैठे 1500 रुपए तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अगर बहनें उद्योगों में काम करेंगी तो सरकार उन्हें 5,000 रुपए अतिरिक्त देगी।

आत्मनिर्भरता की ओर कदम..
सीएम यादव ने राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा में लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि हमारी बहनें सिर्फ मदद की मोहताज न रहें, बल्कि रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें। सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं उद्योगों से जुड़ें और बेहतर आमदनी हासिल करें।”

अब हर महीने 12-13 हजार तक की आय
मुख्यमंत्री ने समझाया कि यदि किसी उद्योगपति द्वारा महिला को ₹8,000 वेतन दिया जाता है, तो सरकार की ओर से मिलने वाले ₹5,000 अतिरिक्त के साथ लाड़ली बहन की कुल मासिक आय 12-13 हजार रुपए तक पहुंच जाएगी। यह महिलाओं को न सिर्फ आर्थिक सशक्तिकरण देगा बल्कि परिवार की जरूरतों को भी पूरा करेगा।

रोजगार आधारित उद्योगों को बढ़ावा
कार्यक्रम में सीएम यादव ने यह भी बताया कि रोजगार आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमओयू साइन किए जा रहे हैं। जल्द ही प्रदेश में 10-20 छोटी इकाइयां लगाई जाएंगी, जिनमें 100 से लेकर 7,000 तक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News