छतरपुर पुलिस ने गांजा सहित दो तस्करों को पकड़ा, पूछताछ जारी..
Thursday, Oct 10, 2024-10:47 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई की जा रही है, अवैध मादक पदार्थ जब्त कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। विगत रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान थाना मातगुंवा पुलिस को साहसपुर रोड़ से अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान पर पहुंचकर संदेह के आधार पर एक मोटरसाइकिल को रोक कर चेक किया गया मोटरसाइकिल की डिग्गी जैसे बैग पर पॉलिथीन जिस में टैपिंग से बंद दो पैकेट रखे हुए थे, खोल कर चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।
अवैध मादक पदार्थ गांजा की मात्रा 2 किलोग्राम से अधिक कीमत करीब 40 हजार रुपये थी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कुल संपत्ति एक लाख रुपए से अधिक जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों महेश पटेल पिता भूमानीदीन पटेल ग्राम पठारी थाना बिजावर, रविंद्र पटेल पिता हरदयाल पटेल ग्राम पठारी थाना बिजावर के विरुद्ध थाना मातगुंवा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पेशकर जेल भेजा गया है।