प्रेम प्रसंग से जुड़े छतरपुर टीआई सुसाइड केस के तार! जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे

Friday, Mar 07, 2025-01:23 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर पुलिस के जाबांज टी आई अरविंद कुजूर ने बीती शाम खुदकुशी कर ली है और पेप्टिक टाऊन स्थित बंगले में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। मौके पर मौजूद सेवादार द्वारा दिए बयान के आधार पर पुलिस ने मोबाइल खंगाला और एक युवती को हिरासत में लिया गया है। वर्तमान में जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।

इस घटना की वजह टीआई के प्रेम प्रसंग को लेकर सामने आ रही है। अरविंद कुजूर तेज तरार टीआई थे जिनके कार्यकाल में कोतवाली पत्थर कांड में मुस्लिम विवाद छतरपुर में हुआ था जिस केस में दो सैकड़ा से अधिक लोगों पर मामला दर्ज हुआ था।

टीआई साहब द्वारा कई कार्रवाई छतरपुर पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित हुई। मगर व्यक्तिगत मामलों में वह जाबांज नहीं रह पाए और खुदकुशी करके अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया, पूर्व में भी एक महिला मित्र द्वारा उन्हें FIR दर्ज कराकर ब्लैक मेल किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News