दो मांगों को लेकर हड़ताल कर रहा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, रायपुर में करेंगे ये काम

Friday, Jul 29, 2022-04:52 PM (IST)

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन (chhattisgarh teachers association) महंगाई भत्ते और एचआरए जैसे दो प्रमुख मांगो को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। दरसअल छत्तीसगढ़ के 99% शासकीय कर्मचारी हड़ताल (strike on government teachers) पर हैं। जिसकी वजह से सरकारी कामकाज सहित शिक्षा व्यवस्था लड़खड़ा गई है। आज टीचर एसोसिएशन (chhattisgarh teachers association) ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें सरगुजा संभाग (surguja division) से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एक-एक पौधे सरगुजा संभाग के कमिश्नर ऑफिस पहुंचे।

PunjabKesari

मांगों पर अड़े शिक्षक 

शिक्षकों का कहना है कि राज्य सरकार वादे के अनुरूप काम नहीं कर रही है। जिसकी वजह से महंगाई भत्ता और एचआरए अब तक लागू नहीं किया है। जिसकी वजह से शिक्षकों कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आगे के आंदोलन के लिए छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन (chhattisgarh teachers association) रायपुर के लिए रवाना होगा। रायपुर में जाकर पुरजोर तरीके से हल्लाबोल विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News