छिंदवाड़ा सांसद ने PM मोदी से की मुलाकात, पातालकोट की आदिवासी बहनों के हाथों से बने लड्डू किए भेंट

Friday, Mar 21, 2025-09:09 PM (IST)

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से व्यक्तिगत मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को सौ दिवसीय सेवा संकल्प पर आधारित बनाई गई स्मारिका भी भेंट की। पीएम मोदी ने स्मारिका को ध्यान पूर्वक देखा और पढ़ा। इस अवसर पर सांसद साहू ने पीएम मोदी से जिले के विकास को लेकर चर्चा करते हुए अपनी कुछ मांगें भी रखी। महत्वपूर्ण परियोजना छिंदवाड़ा- नरसिंहपुर- सागर तक रेल्वे लाइन बिछाने की भी माँग की गई। 

साथ ही पीएम मोदी को पातालकोट, तामिया की बहनों के हाथों से बनी फूलों की गुलाल एवं महुआ के लड्डू भेंट किये। स्वसहायता समूहों की बहनों के हाथों से बने मिलेट्स के बिस्किट भी भेंट किये।

PunjabKesariसांसद ने प्रधानमंत्री को भेंट की स्मारिका

पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी  की जन्म जयंती 25 दिसंबर तक आयोजित 100 दिवसीय स्वास्थ शिविर की विस्तृत जानकारी एवं स्मारिका भेंट की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News