मुर्गा विवाद ने थाने में मचाया बवाल, वकील-पुलिस में हाथापाई, TI समेत 5 लाइन अटैच

Monday, Dec 29, 2025-05:37 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद ने थाने को ही रणक्षेत्र बना दिया। मछली मंडी में मुर्गा नहीं देने को लेकर शुरू हुआ विवाद थाने पहुंचते-पहुंचते हिंसक झड़प में बदल गया। थाने में वकीलों और विक्रेताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसमें एक वकील घायल हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित पिंटू पार्क की मछली मंडी में रविवार रात सत्यम भदौरिया, नितिन तोमर और रुद्र नामक युवक खरीदारी के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक मछली विक्रेता द्वारा पहले मुर्गा देने से इनकार करने पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए।

PunjabKesariथाने में सत्यम के पक्ष से वकील प्रभात भी पहुंचे थे। इसी दौरान थाने के भीतर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हो गई, जिसमें वकील प्रभात को चोटें आईं। वकील के घायल होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वकील गोला का मंदिर थाना पहुंच गए और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

वकीलों ने थाना प्रभारी और मौजूद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। हालात बिगड़ते देख देर रात पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News