दिल्ली में CM मोहन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, दिया किसान सम्मेलन का न्योता

Monday, Aug 18, 2025-02:08 PM (IST)

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रदेश में होने वाले आगामी ऐतिहासिक आयोजनों के लिए आमंत्रण दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि राज्य में वंदे भारत व मेट्रो कोच निर्माण की फैक्ट्री शुरू होने जा रही है।  भोपाल में भी शीघ्र ही मेट्रो ट्रेन का संचालन प्रारंभ होगा।  किसानों के हित में एक भव्य सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

PunjabKesariइसके साथ ही स्वदेशी अभियान को आत्मसात करते हुए हम आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ समय में औद्योगिकीकरण का भी व्यापक अभियान सफलतापूर्वक संचालित हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News