रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपने भैया मोहन को अपने घर पाकर भाव विभोर हुईं बहनें

Monday, Aug 19, 2024-02:52 PM (IST)

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रक्षाबंधन के अवसर पर अचानक नागदा में बादीपुरा आजादपुर स्थित लाड़ली बहन आशा बौरासी के निवास पर पहुंचे, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अपने भैया मुख्यमंत्री डॉ यादव को अपने घर की चौखट पर देखकर लाड़ली बहना आशा बौरासी और अनीता बौरासी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठें। मुख्यमंत्री डॉ यादव का लाडली बहनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहनों को उपहार भेंट करते हुए लाड़ली बहना की राशि प्राप्त होने की जानकारी भी ली। जिस पर बहनों ने सहर्ष खाते में राशी आने की बात बताते हुए उन्हें 1250 रुपए की राशि के अलावा शगुन की 250 रुपए की राशि देने के लिए आभार व्यक्त किया।

PunjabKesari मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लीलाबाई के निवास पर भी पहुंचे रक्षासूत्र बंधवाया और उपहार भेंट किया। उन्होंने लीलाबाई के निवास पर 8 माह के नन्हे यश को गोदी में उठाकर दुलार भी किया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक नागदा डॉ तेज बहादुर सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने नागदा पहुंचे थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नागदा आगमन पर बादीपुरा - आजादपुर क्षेत्र की बहनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और राखी बांधी। 

PunjabKesariबहनों के आग्रह पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन मोहन यादव ने बहनों के निवास पर जाकर राखी बंधवाई। उन्होंने बहनों और बेटियों के साथ सेल्फी भी ली। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रक्षाबंधन उत्सव को काफी वर्षों से सामूहिक रूप से बहनों के साथ मनाते आ रहें हैं, इस परम्परा को उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी जीवित रखा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सावन माह बहनों के नाम समर्पित किया है। उन्होंने प्रदेश भर में वृहद स्तर पर लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाएं जाने के साथ लाडली बहनों के खाते में प्रतिमाह डालें जानी वाली 1250 रुपए की राशि के अतिरिक्त शगुन के रूप में 250 रूपये की राशि भी अंतरित की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News