इंदौर में CM मोहन यादव ने ड्रोन ट्रेंनिंग सेंटर का किया शुभारंभ

Monday, Jan 06, 2025-12:17 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर में खंडवा रोड़ स्थित कस्तूरबा ग्राम में ड्रोन ट्रेंनिंग सेंटर के शुभारंभ में पहुंचे जहां सीएम ने ड्रोन भी उड़ाकर देखा। सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी प्रधानमंत्री का प्रिय विषय है उनका समय से आगे चलने का संकल्प के भारत विश्व में सबसे आगे खड़ा है। आज का भारत विश्व में आगे आ रहा है वो नई तकनीकों के कारण है। हम कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि 2022 में नमो ड्रोन दीदी स्किम के माध्यम से महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प लिया है।

 ड्रोन को खेत तकनीक में उपयोग किया जा रहा है। आने वाले समय में ड्रोन कई क्षेत्र में काम करेगा। मध्य प्रदेश इसके लिए बहुत संभावनाओं का क्षेत्र है। मध्यप्रदेश देश में दूसरा सबसे बड़ा भौगोलिक वाला प्रदेश है ट्रैफिक मैनजमेंट से लेकर ,आने वाले समय मे सिंहस्थ उज्जैन में इन तकनीक का सुव्यस्थित तरीक़े से काम ड्रोन से हो सकता है।

PunjabKesari वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि आज ड्रोन ट्रेंनिंग सेंटर का उद्घाटन हुआ है, मध्य प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम कर इस टेक्नोलॉजी का लाभ अब ना केवल कृषि क्षेत्र में बल्कि सभी क्षेत्रों में मिलेगा कस्तूरबा ग्राम में भी ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर को हर संभव मदद मध्य प्रदेश सरकार करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News