एमआईसी सदस्य जीतू यादव और पार्षद विवाद के मामले में CM से मिले यादव समाज के लोग, निष्पक्ष जांच की मांग की गई
Sunday, Jan 05, 2025-08:46 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बीते दिनों भाजपा के वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा द्वारा नगर निगम कर्मचारी के साथ फोन पर अभद्र व्यवहार किया था साथ ही अपशब्दों का प्रयोग कर एमआईसी सदस्य जीतू यादव के ऑफिस में आ कर मारपीट करने की बात कही गई थी, जिसका ऑडिओ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद कुछ लोगों ने पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुस कर हमला कर दिया था, जिस में उनके बेटे के साथ मारपीट कर चाकू से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया गया था साथ ही माँ के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया।
शनिवार को हुए घटनाक्रम के बाद पूरे दिन शहर में चर्चा चल रही थी, वहीं सिंधी समाज ने भी अपना आक्रोश व्यक्त किया था और कल प्रदेश अध्यक्ष और सीएम से मुलाकात कर जांच की मांग की गई थी। वहीं उसी मामले को लेकर आज रविवार को देर शाम इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री से यादव समाज के लोगों ने मुलाकात की और पूरे मामले में निष्पक्ष जाँच करने का आश्वासन दिया।
वहीं जीतू यादव ने बताया की नगर निगम कर्मचारी यतींद्र यादव के साथ जिस हिसाब से पार्षद के अपशब्दों का प्रयोग कर व्यवहार किया और मारपीट करने की बात कही वह गलत है और हमारे यादव समाज में काफी रोष था। उसी को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है और मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जाँच का आश्वासन दिया है।