वकील ने लगाई एसडीएम के नाम की फर्जी सील, साइन किराएदार के विवाद में खुल गया फर्जीवाड़ा, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

Wednesday, Dec 25, 2024-04:05 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर कार्यालय में एक बार फिर से बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है,घर का कब्जा लेने के नाम पर वकील ने फरियादी पक्ष से फीस वसूली और एसडीएम कार्यालय की नकली सील और साइन लगाकर भाड़ा नियंत्रक कार्यालय में फर्जी प्रकरण भी दर्ज कर दिया।

फरियादी ने जब एसडीएम कार्यालय पहुंचकर पूछताछ की और अपने खिलाफ हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ,इस खुलासे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के पैरों के निचे से जमीन खिसक गई,एसडीएम घनश्याम धनगर ने बुधवार को बताया की इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दिए है।

PunjabKesariएसडीएम की माने तो इस मामले में बारीकी से जांच की जा रही है साथ ही एफआईआर भी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले ने जहां एक बड़े फर्जीवाड़े को उजागर किया है,संभावना है कि इस तरह के फर्जीवाड़े में कलेक्टर कार्यालय का कोई कर्मचारी भी शामिल हो सकता है, अब देखना होगा की पुलिस और प्रशासन की जांच में क्या खुलासा होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News