डिप्टी सीएम देवड़ा ने सेना पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा- यह कांग्रेस की साजिश है

Friday, May 16, 2025-04:38 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : सेना पर विवादित बयान देने के बाद मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के मामले में मैंने कहा ऑपरेशन सिंदूर में उसकी (सेना का) जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है और देश की सेवा के लिए देश की जनता उनके चरणों में नतमस्तक है। उनका पूरा सम्मान करती है और हमेशा देश की सेना ने देश की रक्षा के लिए काम किया है। हम उसका पूरा सम्मान करते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने यह कहा था इसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। मुझे लगता है यह बहुत ही गलत तरीका है मैंने पूरा सम्मान करने की बात कही है और देश की जनता, सेना के चरणों में, भारत के सेना के चरणों में प्रणाम करती है नतमस्तक है। यह शब्द मेरे हैं आप अच्छी तरह से इस वीडियो को देखें मेरी भावना यह है। उसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगता है यह कांग्रेस की साजिश है या तो वह विचलित हो रहे हैं। मेरे शब्द जो मैंने कहे हैं वह सामने आना चाहिए वह भावना सामने आना चाहिए। किसी की भावना को गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं करना चाहिए यह नहीं होगा अन्याय होगा।

बता दें कि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे पहलगाम हमले और उसके परिणामस्वरूप हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना के संदर्भ में बात कर रहे हैं। वीडियो में देवड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं,‘‘पूरा देश, देश की वो सेना और देश के सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाइए।‘‘

इसके पहले राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में बेहद विवादास्पद बयान देकर देश भर में चर्चा का विषय बन चुके हैं। इस बयान के बाद से कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है। हालांकि ये मामला न्यायालय में जाने के चलते सरकार मंत्री पर किसी भी प्रकार की कारर्वाई के पहले न्यायालय के फैसले का इंतजार करने का हवाला दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News