chintan shivir chhattisgarh 2022: आज से छत्तीसगढ़ कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू, 269 नेता हुए शामिल

6/1/2022 12:13:47 PM

रायपुर (शिवम दुबे): राजस्थान के उदयपुर के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 2 दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है। 1 जून से छत्तीसगढ़ कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के 269 नेता शामिल हुए हैं। जिनमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत 269 नेता नव संकल्प शिविर में शामिल हो रहे हैं। इसमें सबसे खास बात ये है ये मंथन पूरी तरह से गोपनीय है। मंथन से मीडिया को दूर रखा गया है। 

चिंतन शिविर से मीडिया को रखा दूर

पहली बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कार्यशाला गोपनीय रखी जा रही है। कार्यक्रम की एक भी तस्वीर बाहर न आए, इसलिए मीडिया के प्रवेश को भी वर्जित किया गया है।इसको लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के अंदर मीडिया को प्रवेश नहीं मिलेगा। मीडिया के लिए कार्यक्रम हाल से पहले अलग पंडाल लगा है। जहां पर पार्टी के वरिष्ठ अधिकृत किये गए नेता मीडिया को कार्यक्रम की ब्रीफ समय-समय पर देंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News