Congress बोली- मोदी की गारंटी फेल, छत्तीसगढ़ बना आंदोलनगढ़, साढ़े 4 लाख कर्मचारी सड़कों पर

Monday, Dec 29, 2025-08:35 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी की गारंटी पूरी तरह फेल हो चुकी है और छत्तीसगढ़ अब आंदोलनगढ़ बन चुका है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने कर्मचारियों से 100 दिन में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, समयमान वेतनमान और वेतन विसंगति दूर करने सहित 11 प्रमुख वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आते ही सरकार इन वादों से मुकर गई।

सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार बनने के बाद से प्रदेश में कोई भी धरना स्थल खाली नहीं रहा। रोजगार सहायक, पटवारी, पंचायत सचिव, रसोईया, सफाई कर्मचारी, एनएचएम कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, शिक्षक संघ, सोसायटी कर्मचारी और अनियमित कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। अब कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के साथ प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख कर्मचारी आंदोलन पर हैं, जिससे सरकार के फर्जी दावों की पोल खुल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों में हजारों कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, लेकिन लाखों पद रिक्त होने के बावजूद सरकार एक भी युवा को स्थायी रोजगार नहीं दे पाई। उल्टा विद्या मितान, अतिथि शिक्षक, सफाई कर्मचारी, मध्यान्ह भोजन रसोईए, संविदा और अनियमित कर्मचारियों को नौकरी से बाहर किया गया। कांग्रेस शासनकाल में जहां बेरोजगारी दर मात्र 0.60 प्रतिशत थी, वहीं भाजपा सरकार में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार बताए कि 100 दिन का वादा 800 दिन बाद भी क्यों अधूरा है? केंद्र के समान डीए और एरियर्स कब मिलेंगे? कितने युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई? रोजगार सृजन के लिए कौन-सी नई योजना लाई गई? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नए साल का स्वागत भी कर्मचारी हड़ताल और जन आक्रोश के बीच हो रहा है, जो सरकार की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News