NH-43 पर 6 करोड़ की सड़क फेल! रात में बनी, सुबह उखड़ी,कचरा गाड़ी में भरकर ले गए मटेरियल

Thursday, Dec 25, 2025-10:46 AM (IST)

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नेशनल हाईवे-43 पर हुए सड़क मरम्मत कार्य ने सिस्टम की पोल खोल दी है। 6 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे बीटी पैच रिपेयरिंग कार्य में घोर लापरवाही सामने आई, जहां 20 दिसंबर की रात बनाई गई सड़क का करीब 7 मीटर हिस्सा अगले ही दिन सुबह उखड़ गया। हैरानी की बात यह रही कि उखड़े हुए मटेरियल को नगर निगम कर्मियों ने कचरा गाड़ी में भरकर ले जाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। नेशनल हाईवे विभाग के चीफ इंजीनियर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सब इंजीनियर नवीन सिन्हा को तत्काल सस्पेंड कर दिया। उनका मुख्यालय बिलासपुर स्थित एसई कार्यालय कर दिया गया है। नेशनल हाईवे अधिकारियों का कहना है कि सदर रोड अत्यंत व्यस्त मार्ग है, इसलिए यहां रात में ही काम कराया जाता है। 

PunjabKesariशनिवार रात काम के दौरान रोलर में तकनीकी खराबी आ गई थी। जब तक रोलर ठीक हुआ, तब तक बीटी मटेरियल ठंडा हो चुका था, जिससे सही ढंग से कम्पेक्शन नहीं हो पाया। इसी कारण सड़क का हिस्सा उखड़ गया, जिसे दोबारा बनाने के निर्देश दिए गए थे।

सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत ने भी मामले को गंभीर बताते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। हालांकि सड़क को दोबारा ठीक कर दिए जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन वायरल वीडियो ने सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News