कानून सबके लिए बराबर: सीधी में अवैध पोस्टरों पर चला बुलडोजर, सांसद-विधायक तक के होर्डिंग तोड़कर कचरे में फेंके

Tuesday, Dec 16, 2025-03:07 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला) : सीधी नगर पालिका क्षेत्र में अवैध होल्डिंग और पोस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नगर पालिका सीएमओ मिनी अग्रवाल ने बुलडोजर चलवाकर सभी अवैध पोस्टर और होर्डिंग हटवा दिए। इस कार्रवाई में सांसद, विधायक, पूर्व सांसद और भाजपा पदाधिकारियों सहित कई राजनेताओं के पोस्टर भी शामिल थे, जिन्हें तोड़कर सीधे कचरे के ढेर में फेंक दिया गया। नगर पालिका की यह कार्रवाई सोमवार शाम से शुरू हुई, जो मंगलवार सुबह तक लगातार जारी रही।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 37 से अधिक अवैध पोस्टर और होर्डिंग उखाड़कर हटाए जा चुके हैं। नगर पालिका सीधी के दो कचरा वाहनों और आठ कर्मचारियों की टीम ने इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। हटाए गए पोस्टरों में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सीधी विधायक रीति पाठक, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान सहित अन्य राजनेताओं के पोस्टर शामिल थे।

PunjabKesari

सीएमओ मिनी अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में बिना अनुमति लगाए गए किसी भी प्रकार के पोस्टर या होर्डिंग अवैध हैं और उनके विरुद्ध कार्रवाई करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह अभियान सीधी शहर की स्वच्छता, सौंदर्य और नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। “चाहे पोस्टर किसी का भी हो, यदि अनुमति नहीं ली गई है तो उसे हटाया जाएगा,”—सीएमओ ने दो टूक कहा।

जब उनसे सांसद और विधायक के पोस्टरों को हटाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कानून की नजर में सभी समान हैं। नगर पालिका से बिना अनुमति लगाए गए पोस्टर नियमों का उल्लंघन हैं, इसलिए किसी को भी छूट नहीं दी जा सकती। भारी संख्या में शहर भर में पोस्टर लगाए गए थे, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्था और गंदगी फैल रही थी।

PunjabKesari

वहीं स्थानीय नागरिक पवन शुक्ला ने बताया कि सीधी शहर में सांसद, विधायक और अन्य राजनेताओं के कुल मिलाकर 50 से अधिक पोस्टर लगाए गए थे, जिन्हें हटाने की प्रक्रिया नगर पालिका द्वारा शुरू कर दी गई है। नगर पालिका की इस निष्पक्ष कार्रवाई से शहरवासियों में सकारात्मक संदेश गया है कि नियम सबके लिए समान हैं और स्वच्छ शहर की दिशा में प्रशासन गंभीर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News