सीधी सांसद की बड़ी पहल! 13 वर्षों से अटकी NH-39 के लिए गड़करी का गेम-चेंजर आदेश

Friday, Dec 12, 2025-11:49 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश में 13 वर्षों से निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 39 को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है.सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने इसकी पहल की है.

सीधी-सिंगरौली फोरलेन के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी MPRDC से वापस ले ली गई है.सांसद राजेश मिश्रा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर सड़क निर्माण का NHAI को हस्तांतरित करने की मांग की थी.फैसले के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सीधी सिंगरौली 105 किलोमीटर का 13 पहले शुरू हुआ कार्य अब बिना रुकावट के पूरा हो जाएगा.हालांकि इसके लिए अभी टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है.

PunjabKesariNH 39 सीधी से सिंगरौली फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 2013 अब तक कई बार टेंडर प्रक्रिया हुई. अलग अलग कम्पनियों ने सड़क निर्माण का काम शुरू किया लेकिन MPRDC की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण आज तक पूर्ण नही हो पाया.MPRDC से इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी वापस लेने के बाद अब समय सीमा में काम पूर्ण होने की उम्मीद लोगों ने जताई है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News