Porn Star बनने के जिद, पत्नी से संबंध बनाने का Video बनाया, 13 मिनट की रिकॉर्डिंग कर दी सोशल मीडिया पर वायरल

Thursday, Dec 11, 2025-03:26 PM (IST)

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पोर्न स्टार बनने की ख्वाहिश में एक युवक ने अपनी ही पत्नी का निजी वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल वह फरार है और उसकी लोकेशन मुंबई में ट्रेस की गई है।

PunjabKesari, Porn Video Leaked, Porn Videos, Porn Movies, 19 min 34 second Video, Rewa crime, Madhya Pradesh crime news, porn video case, husband arrested, obscene video viral, domestic violence, dowry harassment, cyber crime case, social media misuse

Porn का आदी, खुद को ‘स्टार’ बनाना चाहता था
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से पोर्न साइट्स देखने का आदी था और वहां दिखने वाले किरदारों को अपना आइडल मानता था। इसी जुनून में उसने पत्नी के साथ 13 मिनट 14 सेकंड का प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर जानबूझकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पत्नी के विरोध करने पर पति ने साफ कहा कि मैंने जानबूझकर वीडियो अपलोड किया है, मुझे कोई पछतावा नहीं… लोग मुझे पहचानें, मैं पॉपुलर बनना चाहता था।

पीड़िता का दर्द- मेरी जिंदगी तबाह कर दी
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता मानसिक रूप से टूट चुकी है। उसका कहना है कि उसने रिश्तेदारों और दोस्तों को वीडियो भेज दिया। मैं सामाजिक रूप से अपमानित हो गई हूं। उसने मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी… वह इंसान नहीं, दरिंदा है।

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उठाया घिनौना कदम
पीड़िता के भाई ने बताया कि आरोपी शादी के शुरू से ही दहेज को लेकर दबाव बनाता था। शादी 10 मई को हुई थी। आरोपी ने 3 लाख रुपए की मांग की। 2 लाख रुपए दिए गए, लेकिन वह बाकी राशि के लिए बहन को परेशान करता रहा। भाई के मुताबिक, मनचाही रकम न मिलने की नाराजगी में उसने Private Video Leak किया है। 

मुंबई में छिपा आरोपी, जल्द होगी गिरफ्तारी
शुरुआत में समान थाना पुलिस ने जीरो पर कायमी की थी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मामला गंभीर होते ही FIR दर्ज कर ली गई। जानकारी के अनुसार आरोपी Mumbai भाग गया है। पुलिस टीम वहां भेजी जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News