Congress के बड़े नेता मुकेश नायक ने दिया इस्तीफा, लेकिन जीतू पटवारी ने किया अस्वीकार
Saturday, Dec 27, 2025-01:24 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने 2 साल बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा गया।
मुकेश नायक ने इस्तीफे में लिखा:
“पुरानों को नई पीढ़ी के लिए स्थान खाली करना चाहिए। नए लोगों के लिए जगह बननी चाहिए।”
उन्होंने अपने अध्यक्ष रहते हुए बिताए समय को सीखने वाला अनुभव बताया और साफ किया कि यह स्वेच्छा से लिया गया फैसला है।

इस्तीफे के बाद मीडिया विभाग में नई नियुक्ति की अटकलें शुरू हो गई हैं।
लेकिन अभी बड़ी ट्विस्ट ये है – मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया: प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक द्वारा पारिवारिक कारणों से प्रस्तुत किया गया त्यागपत्र, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है। आपसे अपेक्षा है कि आप पूर्ववत संगठन की मजबूती हेतु मीडिया विभाग के अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।
यानी इस्तीफा देने के बाद भी मुकेश नायक अब भी पद पर बरकरार रहेंगे!

