खजुराहो एयरपोर्ट में CISF अफसर का सुसाइड! ड्यूटी के दौरान वॉच टावर में लगाई फांसी, मचा हड़कंप

Saturday, Nov 08, 2025-01:11 PM (IST)

छतरपुर। खजुराहो एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने ड्यूटी के दौरान वॉच टावर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे बल में सनसनी फैल गई है। घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान दुर्गा प्रसाद नगवंशी (53 वर्ष) के रूप में हुई है, जो छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला था और CISF में ASI के पद पर पदस्थ था।

सूचना मिलते ही खजुराहो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 

घटना स्थल पर CFL टीम और डॉग स्क्वाड को भी जांच के लिए बुलाया गया। घटना की पुष्टि टीआई प्रशांत सेन, थाना खजुराहो ने की है। पुलिस अब ड्यूटी रजिस्टर, व्यक्तिगत दस्तावेज़ और मोबाइल की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News