दावा है वीडियो देखकर जबलपुर पुलिस की दरियादिली के कायल हो जाओगे आप
Tuesday, Nov 17, 2020-04:10 PM (IST)
जबलपुर(विवेक तिवारी): आपने पुलिस की बर्बरता का चेहरा तो देखा होगा लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ जाओंगे कि जिस प्रकार हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती उसी प्रकार सभी लोग एक जैसे नहीं होते। इसका उदाहरण देखने को मिला जबलपुर के चरगवां थाना इलाके में, जहां मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।
हादसे में मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार करीब 50 खेतिहर मज़दूर घायल हो गए। ऐसे में जबलपुर मेडिकल अस्पताल में स्ट्रेचर न होने की वजह से जाबांज सिपाही की तरह जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर एवं उनके साथियों ने घायलों को पीठ पर लाद लाद कर अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर कोहला से शाहपुरा मटर तोड़ने जा रहे थे। इसी बीच घुघरी के पास मालवाहक मिनी ट्रक पलट गया। हादसा होने के बाद उसमें सवार करीब 50 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। हालांकि सभी मजदूर खतरें से बाहर हैं।