CM बघेल ने पाटन से दाखिल किया नामांकन पत्र, फोटो शेयर कर लिखा- आप सबका प्यार मेरा संबल
Monday, Oct 30, 2023-01:44 PM (IST)

दुर्ग(सत्येंद्र शर्मा): सीएम भूपेश बघेल ने आज अपना नामाकंन दाखिल किया। उन्होंने ट्वीटर पर फोटो शेयर करते लिखा कि हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था। आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं। मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया। आप सबका प्यार मेरा संबल है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं।
नाम- भूपेश बघेल
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 30, 2023
विधानसभा क्षेत्र- पाटन
छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. #फिर_से_कांग्रेस_लाएंगे pic.twitter.com/PwsnBDr2ku
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग में अपना नामांकन भर दिया है। वहीं बीजेपी के रायपुर जिले के 7 प्रत्याशी भी आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही आज कांग्रेस और बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन होगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी।