PM मोदी के दौरे से पहले CM बघेल का मास्टर स्ट्रोक, महंगाई भत्ते में की 5 % की वृद्धि

Thursday, Jul 06, 2023-02:42 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई। केंद्र सरकार की तुलना में राज्य के कर्मचारी 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता में पीछे थे, लेकिन आज 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। जिससे यह कर्मचारी भत्ता बढ़कर अब 38 % हो गया है जिससे प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को इसका फ़ायदा मिलेगा। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इसकी जानकारी ट्वीट कर के दी।

PunjabKesari

CM ने ट्वीट कर लिखा कि आप सबके साथ साझा करना चाहूंगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News